*विक्रम सिंह @काछोला*
भीलवाड़ा जिले के काछोला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों में पानी का बहाव तेज़ हो गया है। इसके बावजूद कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे थे। इस विषय पर भीलवाड़ा फोकस में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए बनास नदी के सभी पुलियाओं पर आवागमन पर रोक लगा दी गई।

काछोला पुलिस ने सभी प्रमुख पुलियाओं के रास्तों को बंद करते हुए वहाँ पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक पानी का बहाव सामान्य नहीं हो जाता, तब तक किसी को भी पुलिया पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नदी किनारे गाँव के कई लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष बरसात के मौसम में कई बार हादसे घटित होते हैं। समय रहते प्रशासन ने इस बार सख्ती बरती है, जिससे संभावित दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी।
*प्रशासन की अपील*
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से पुलिया पार करने का प्रयास न करें। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
पुलिस ने बताया कि जल स्तर पर लगातार
नज़र रखी जा रही है। जैसे ही पानी का बहाव कम होगा, पुलियाओं को दोबारा खोलने का निर्णय लिया जाएगा। तब तक के लिए सभी को सावधानी बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है