जुट का नाका बांध लबालब, चादर चलने से खेतों में भरा पानी, किसानों की बढ़ी चिंता

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

✍️ रिपोर्ट : रणजीत, बिजौलिया

बिजौलिया उपखण्ड क्षेत्र की लक्ष्मी खेड़ा ग्राम पंचायत के चेनपुरिया गांव में स्थित जुट का नाका बांध बीती रात की बारिश के बाद पूरी तरह भर गया है। इस बांध की भराव क्षमता 28 फीट है, जो अब लबालब हो चुकी है। आज सुबह से बांध पर आधा इंच की चादर चलने लगी है, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया है।

बीती रात से सुबह तक हुई झमाझम बरसात में सुबह 7 बजे तक बिजौलिया क्षेत्र में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है

ग्रामीणों ने बताया कि इस समय खेतों में बुवाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक पानी भर जाने से खेत जलमग्न हो गए, जिससे फसल खराब होने की आशंका बन गई है।

मौके पर लोकेश मेघवाल, रामचंद्र मीणा, सत्यनारायण मीणा, रमेश बंजारा, रामसरूप मीणा, रोहित बंजारा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने चिंता जताई और प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग की।