शक्करगढ़
जोजर गांव इन दिनों गंदगी और कीचड़ का अड्डा बना हुआ है। गलियां दलदल में तब्दील हो चुकी हैं और बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल है। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के गांव-गांव सफाई के दावे यहां पूरी तरह फेल हो गए हैं।

गांव के ग्रामीण प्रधान सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और पंचायत की लापरवाही से गांव की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 महीने से ठेकेदार ने एक बार भी सफाई नहीं करवाई।
सबसे चिंताजनक हालात राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने हैं। यहां गंदगी और कीचड़ के ढेर लगे हैं, जहां से रोजाना बच्चों को गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि तुरंत सफाई, कीचड़ निस्तारण और नालियों की मरम्मत नहीं करवाई गई तो वे सड़क पर उतरकर पंचायत, ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे।