ढ़ेलाणा में दो घरों में घुसे चोर जाग होने पर भागे, खेत पर सोई महिला के गले से मादलिया काटा

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में शनिवार रात्रि को चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया, लेकिन जाग होने पर चोर वहां से भाग गए, वहीं सवाईपुर रोड पर खेत पर सो रहे दम्पति में पत्नी के गले से मादलिया काटकर भाग गए ।  ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पड़कर पुलिस को सौपा । ढ़ेलाणा गांव में शनिवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे चोर भैरूलाल जाट के घर में दिवार फांदकर घुसे, जहां बाहर बरामदे में सो रहे दिनेश का मोबाइल फोन लेकर गए, चोर मोबाइल को वापस बाजार में घर के बाहर छोड़ गए, वहीं इसके बाद पास ही भैरु के भाई बद्रीलाल जाट के घर में घुसे, जहां पर मुख्य गेट को अंदर से खोलने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान बद्रीलाल की पत्नी नंदू की नींद खुल गई, जिसने पुत्र धर्मराज को जगाया, धर्मराज ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर हाथ छुड़ाकर छत के रास्ते से भाग गया, इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों की काफी तलाश की, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । इसके बाद रात्रि करीब 3 बजे सवाईपुर रोड पर बड़ला चौराहे के पास ईश्वरलाल प्रजापत पत्नी बादाम देवी के साथ खेत सो रहे थे, चोर ने बादाम देवी के गले से सोने का मादलिया काट रहा, इसी दौरान बादाम की नींद खुल गई, वो चिल्लाई तो चोर मादलिया लेकर फरार हो गया, ग्रामीणों ने आसपास चोरों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला । चोरों की तलाशी के दौरान सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल जाता हुआ दिखाई दिया, जिसको रोककर पूछताछ करने पर संतोषजनक नहीं दे पाया और उसके पास से एक छोटा सब्जी काटने का चाकू भी बरामद हुआ, इस पर ग्रामीणों ने सवाईपुर पुलिस को सूचना दी, सूचना पर कांस्टेबल रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे, संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के बाद शांतिभंग के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।।