
*विक्रम सिंह @काछोला*
काछोला क्षेत्र में सुबह से लगातार 7 घंटे से जारी तेज़ बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की सभी नदियाँ-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते कई गाँवों का आपसी संपर्क टूट गया है। प्रतापसागर तालाब लबालब भर गया, तालाब की रपट पर लगभग 2 फीट पानी बह रहा है।
तेज़ वर्षा के चलते जगह-जगह मिट्टी का कटाव हो रहा है, वहीं कई गाँवों में घरों के अंदर पानी भर गया है। काछोला के कुंडिया बाँध के भरने के बाद पानी सड़क पर आ गया, जिससे राजगढ़–काछोला मार्ग बंद हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों और रपटों से दूरी बनाए रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।