जहाजपुर में औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार, विधायक गोपीचंद मीणा की पहल लाई रंग

BHILWARA
Spread the love


सरकार ने स्वीकारा – पीपलून्द और पण्डेर में RIICO औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना प्रक्रिया शुरू, रेडवास के लिए भूमि तलाश जारी
 
जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की पहल रंग ला रही है। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक मीणा द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि पीपलून्द और पण्डेर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जबकि कोटड़ी (रेडवास) क्षेत्र के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।


पण्डेर में 13.74 करोड़ की स्वीकृति

विधायक के प्रयासों से ग्राम गुलाबपुरा (पण्डेर) में 19.49 हैक्टेयर भूमि RIICO को आवंटित की जा चुकी है। इस क्षेत्र की स्थापना के लिए ₹1374.12 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी 21 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई है। अब जल्द ही यहाँ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना शुरू होगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

पीपलून्द में 31 हैक्टेयर भूमि पर होगा विकास

इसी तरह पीपलून्द में भी 31.00 हैक्टेयर भूमि का आवंटन हो चुका है और नियोजन का कार्य प्रगति पर है। नियोजन कार्य पूरा होते ही प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी और विकास कार्य शुरू होंगे।



रेडवास (कोटड़ी) के लिए नई भूमि की तलाश

कोटड़ी क्षेत्र के लिए रेडवास गाँव में भूमि अनुपलब्ध होने के कारण RIICO को अभी तक आवंटन नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ग्राम कोदिया की 20.79 हैक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है और उस पर प्रक्रिया जारी है।

विधायक गोपीचंद मीणा की सक्रियता रंग लाई

विधानसभा में अपनी बात को मजबूती से रखते हुए विधायक गोपीचंद मीणा ने स्पष्ट किया कि जहाजपुर क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए वर्षों से लंबित प्रस्तावों को अब धरातल पर उतारने की ज़रूरत है। सरकार द्वारा दिए गए जवाबों से यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी सक्रियता और जनप्रतिनिधि के रूप में जवाबदेही ने सरकार को कार्रवाई के लिए बाध्य किया।

विधायक गोपीचंद मीणा ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इस सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया

विधायक गोपीचंद मीणा ने इस संबंध में कहा है की यह केवल शुरुआत है। वो जहाजपुर को एक औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित होते देखना चाहता हूँ। हर गाँव, हर युवा को रोजगार मिले, यही उनका सपना है।