नौगांवा ठाकुर जी की भव्य पालकी यात्रा ने मोहा सबका मन

BHILWARA
Spread the love


श्री सांवरिया सेठ मंदिर में मनाया जलझुलनी एकादशी महोत्सव, उमड़ा जनसैलाब

    *भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* शहर के समीप नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में जलझुलनी एकादशी का महापर्व पूरी भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ठाकुर जी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का परिचय दिया। मंदिर ट्रस्ट और सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी। आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण ठाकुर जी की पालकी यात्रा रही, जो दोपहर 2.30 बजे मंदिर से शुरू होकर नौगांवा तालाब तक पहुंची। इस पालकी को कंधा देने के लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और भक्तों में होड़ लग गई। श्री सांवरिया सेठ मंडल गाडरमाला के सदस्य, जिनमें राजू सेन, बबलू सेन, सुखलाल सुथार, दिनेश सुथार, छोटू सेन, कालू साहू, महावीर साहू, राजू साहू, गणपत सेन, रतन साहू, रामेश्वर सेन, रतन साहू, कन्हैया वैष्णव, उदयलाल सुथार और हिम्मत सिंह शामिल थे, ने भी श्रद्धापूर्वक पालकी को कंधा दिया। इस दौरान पूरा नौगांवा जय श्री सांवरिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा।

इससे पुर्व सुबह भीलवाड़ा के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर से रवाना हुई करीब 600 श्रद्धालुओं की पदयात्रा ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। आयोजकों ने बुजुर्गों के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था करके उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा। मेला संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि इस पावन पर्व पर श्री माधव गौशाला के प्रांगण में विश्व शांति के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जोड़ों ने भाग लिया। भक्तों की सुविधा के लिए भगवान का दुग्धाभिषेक भी किया गया। मेला सहप्रभारी सोहनलाल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.30 बजे ठाकुर के दुग्धाभिषेक से हुई, जिसके बाद हवन और पालकी यात्रा का आयोजन हुआ। शाम 6.15 बजे ठाकुर जी के मंदिर लौटने पर महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस दौरान भक्तों की सुविधाओं के लिए चिकित्सा, सुरक्षा और पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। इस भव्य और सफल आयोजन के लिए मंदिर अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।