जसवंत पारीक/आकोला।
कस्बे सहित आसपास के गांवों में बुधवार को भगवान की राम रेवड़ियों का जलझूलन श्रद्धा और उत्साह के साथ कराया गया। कस्बे में दोपहर सवा तीन बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से राम रेवाड़ी डीजे की धुन और शोभायात्रा के साथ रवाना हुई।

शोभायात्रा सदर बाजार, छिपो का मंदिर, शिवालय होते हुए बनास नदी तक पहुंची। यहां भगवान का झलझूलन कराया गया। इस अवसर पर पुजारी दिनेश पाराशर, गणेश पाराशर और सांवर मल पाराशर ने विधिवत महाआरती संपन्न करवाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
