मातृकुंडिया बांध : अभी दोपहर 1:00 बजे बांध के 3 गेट 30-30 सेंटीमीटर खोले जाएंगें, बनास के प्रवाह में जाने से बचें

BHILWARA
Spread the love


*सत्यनारायण सेन गुरला*

राशमी (चित्तौड़गढ़)। उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध के कैचमेंट इलाके से जारी पानी की आवक के साथ ही शनिवार दोपहर 1:00 बजे बांध के 3 गेट 1-1 फीट खोले जाएंगे। जिससे बनास नदी में पानी का तेज प्रवाह होगा।

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल आमजन से अपील- पानी के तेज बहाव से नदियां और आसपास के क्षेत्र में खतरा बढ़ सकता है बेनीवाल ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने नदियों के आसपास में जाने की अपील की सतर्क रहें और सावधानी बरते। बांध के गेट खोलने से पानी के बहाव वाले क्षेत्र में दोपहर 1:00 बजे तेज बहाव वाले क्षेत्र में जाने से बचें।