विक्रम सिंह @काछोला
काछोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत के उमेदपुरा गांव में शुक्रवार रात्रि में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव में अचानक आसमान से बिजली गिरने से एक घर की दीवार ढह गई। बिजली गिरने के जोरदार धमाके से घर की दीवार टूट गई और उस पर रखी कई चद्दर भी बिखर गई।

दीवार के पीछे स्थित एक महिला का कच्चा मकान भी इस हादसे में पूरी तरह ढह गया। महिला उस समय घर में ही मौजूद थी, गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
ग्रामीण भंवर सिंह ने बताया कि महिला अकेली ही कच्चे घर में रहती थी और इस घटना से उसका आशियाना उजड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़िता को तुरंत राहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।
