गुरला : बस स्टैंड पर शनिवार दोपहर हाईवे 758 पर बड़ा हादसा टल गया। उदयपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहा एक ट्रोला अचानक असंतुलित होकर पलट गया।
गनीमत रही कि उस समय बस स्टैंड पर भीड़ नहीं थी और पास की चाय की दुकान भी सुरक्षित बच गई।

हादसे की सूचना पर टोलकर्मियों के जरिए हाईवे एंबुलेंस और एस्कॉर्ट टीम मौके पर पहुंची। साथ ही गुरला सरपंच ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाकर ट्रोले के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया।

इसके बाद चालक को एंबुलेंस से भीलवाड़ा रेफर किया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
