विधायक गोपाल लाल शर्मा ने खाचरोल में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, फसलों के नुकसान की रिपोर्ट जल्द तैयार करने के निर्देश

BHILWARA
Spread the love


मांडलगढ़। मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खाचरोल पहुँचकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने खेतों और आसपास की स्थिति का जायजा लिया तथा किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।

👇 विधायक ने अतिवृष्टि को लेकर क्या कहा देखे वीडियो 👇

विधायक शर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे शीघ्र करवाकर गिरदावरी रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें, ताकि सरकारी स्तर पर राहत सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके।



ट्रैक्टर में बैठकर पहुंचे खेत पर

दौरे के दौरान क्षेत्र में अत्यधिक कीचड़ होने के कारण वाहन खेत तक नहीं पहुँच पाए। ऐसे में विधायक शर्मा किसानों के साथ ट्रैक्टर में बैठकर खेत पर पहुँचे और वहीं खड़े होकर फसल खराबे की स्थिति का निरीक्षण किया। किसानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक जी वास्तव में किसानों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझते हैं।



ग्रामवासियों को दिलाया भरोसा

शर्मा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा—“आप अकेले नहीं हैं, जनसेवा हेतु सदैव समर्पित हूं। अतिवृष्टि में हुए नुकसान की भरपाई हेतु हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।”

भाजपा पदाधिकारी और किसान भाई रहे साथ

इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी विधायक के साथ मौजूद रहे। इनमें मांडलगढ़ पंचायत समिति सदस्य जगदीश बैरवा, महुआ मंडल उपाध्यक्ष कैलाश सुखवाल, कुलदीप सिंह सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित थे।



विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी लिया हाल-चाल

इसी क्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर किसानों के हाल-चाल जाने। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से क्षेत्र में करीब 90 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खंडेलवाल ने प्रशासन से शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की और किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।