बनास नदी में मिली सड़ी-गली लाश, आधार कार्ड से हुई पहचान

BHILWARA
Spread the love


*विक्रम सिंह @काछोला*

काछोला। क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ककरोलिया घाटी गाँव के श्मशान घाट के पास बनास नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती हुई दिखाई दी। खेतों की ओर गए किसानों ने शव को देखकर तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।

👇 वीडियो देखे 👇



सूचना पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला। जांच के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर शव की पहचान दुर्गेश बैरागी पुत्र रामचंद्र बैरागी निवासी गादी खेड़ा के रूप में हुई।


शव बुरी तरह सड़ा-गला होने से आशंका जताई जा रही है कि मृत्यु को कई दिन बीत चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे एकत्र हो गए।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से बनास नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है। पुलिस का मानना है कि शव बहकर इस स्थान तक आया हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच में जुटी है ।