काछोला ( विक्रम सिंह ) । थाना क्षेत्र के ककरोलिया घाटी गाँव के श्मशान घाट के पास आज बनास नदी में एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
काछोला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल से दुर्गेश कुमार बैरागी पुत्र रामचंद्र दास, निवासी गादी खंडा, भीलवाड़ा के रूप में हुई।

जांच में सामने आया कि दुर्गेश ने करीब 8 दिन पहले त्रिवेणी के मंदिर और छत वाले पुल के पास खड़े होकर एक वीडियो बनाया था। वीडियो में उसने कहा था कि “यहां से मैं जलसमाधि ले रहा हूँ।” इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। तभी से वह लापता था।

सोमवार को आज उसकी लाश नदी में तैरती हुई मिली। शव काफी हद तक गल चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।