*दिगंबर जैन समाज ने क्षमावाणी पर्व मनाया, दसलक्षण पर्व देता है अहंकार के त्याग और क्षमा की प्रेरणा, तपस्वी,प्रतिभाओं का किया सम्मान*

BHILWARA
Spread the love

*विजयनगर*- श्री दिगंबर जैन समाज विजयनगर के आत्म शुद्धि का दसलक्षण महापर्व क्षमावाणी   सोमवार शाम को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज विजयनगर के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि क्षमावाणी पर्व के अवसर पर प्रातः आठ बजे से संजयनगर रोड स्थित श्री शांतिनाथ जिनायतन मंदिर में मूलनायक भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा किए गए। इसका सौभाग्य शांति देवी , संजय ,सुधा,मोहित,पायल,खुशी पाटनी एवं रविंद्र,अंजली और छवि जैन बड़जात्या परिवार को मिला।


श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल के मंत्री अक्षत जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल विजयनगर द्वारा स्थानीय संजयनगर रोड स्थित चंदाप्रभु संस्थान में सकल समाज की गोठ आयोजित की गई। जिसमें गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष कोठारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि क्षमावाणी पर्व आत्मा की शुद्धि एवं भाईचारे का पर्व है। इस अवसर पर समाजजनों ने एक-दूसरे से क्षमा मांगते हुए आपसी बैर -भाव मिटाकर विनम्रता का संदेश दिया।
समाज के मंत्री पदम अजमेरा ने बताया कि शाम पांच बजे से स्थानीय श्री चंदाप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के बाहर क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम चंदाप्रभु भगवान के अभिषेक एव शांतिधारा किए गए। इसका सौभाग्य मान देवी,पवनकुमार,महावीर,अंशुल,राहुल, ऋषभ,वीर,अहम, गोधा परिवार को मिला।


श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय कोठारी ने बताया कि तपस्वी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत तपस्वियों का बहुमान किया गया। जिसमें अनिष्का जैन के पाँच उपवास,अरिहंत गोधा,लक्ष्य जैन,शशि बड़जात्या, ज्योति अजमेरा, रिंकू सोनी सहित अन्य का तीन उपवास की तपस्या करने पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा बहुमान किया गया। सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि  नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय कोठारी, मंत्री अक्षत जैन, कोषाध्यक्ष मोहित गोधा सहित समस्त कार्यकारिणी को समाज में वर्षभर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में श्रेष्ठ सेवाएं देने तथा गुरु भगवंतों की सेवा में  तत्पर रहने के लिए सकल दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय कोठारी ने समाज को विश्वास दिलाया कि मंडल इसी प्रकार समाज को सेवाएं देते रहेंगे।

नवयुवक मंडल मंत्री अक्षत जैन ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत सुश्री कृति जैन पुत्री हेमंत कुमार जैन का 12th राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक आदिश जैन मेंस क्लियर, आईआईटी रुड़की, प्रांजल जैन एमबीबीएस डॉक्टर झालावाड़, महिमा जैन सीबीएसई सीनियर सेकंडरी, चारुल जैन -सेकेंडरी को सकल दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। सभी को पदाधिकारियों ने माला, दुपट्टा में चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया। विधानकर्ता डा मीना दीदी एवं साधना दीदी ने अपने प्रवचन में जैन समाज में क्षमावाणी पर्व का महत्व बताया।मंदिर जी में आरती के पश्चात क्षमावणी पर्व मनाया गया।जिसमें सर्वप्रथम जिनेंद्र भगवान के सामने
वर्षपर्यंत हुई समस्त गलतियों के लिए परस्पर क्षमा याचना की। संचालन समाज के मंत्री अजमेरा ने किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।