आम चौखला कोटड़ी गुर्जर समाज ने किया विधानसभा का भ्रमण

BHILWARA
Spread the love



कोटडी । राजेन्द्र बबलू पोखरना

जहाजपुर कोटडी विधायक गोपी चंद मीणा की अनूठी पहल करते हुए गुर्जर समाज आम चौखला कोटड़ी के विभिन्न गांव ढाणी के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा का भ्रमण किया और विधानसभा कार्यवाही को देखी।

कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा व मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन के साथ गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल मे रामस्वरूप गुर्जर, भेरू लाल  सरपंच रासेड,
  प्रेम शंकर  गुर्जर,  उदयलाल गुर्जर,
भेरूलाल  फलासेड,
शंकर लाल  नृसिंहजीका झोपड़ा,
उदयलाल  गुर्जर कल्याणपुरा, 
सांवरलाल  गुर्जर  खेजड़ी,
किशन लाल गुर्जर सांखड़ा,
भवरलाल, 
प्यार चंद गुर्जर छापडेल,
सीताराम  गुर्जर सांखड़ा,
राजू  गुर्जर फलासेड, दुर्गा शंकर  गुर्जर सांखड़ा,
जमनालाल  गुर्जर,
भगवान लाल गुर्जर,
श्यामलाल गुर्जर सांखड़ा,
सत्यनारायण, देवीलाल,
सांवरलाल, भोजराज ,
भंवर लाल, महेंद्र,
रामस्वरूप गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन ने विधानसभा का भ्रमण किया।