बिजोलिया | कस्बे में शक्करगढ़ से बिजोलिया लौटते समय बिजली विभाग के ग्रिड के पास आज सड़क हादसे में बीएसएनएल विभाग में फाइबर सेवाओं का तकनीकी कार्य देख रहे एक युवक की मौत हो गई। हादसा युवक की बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से हुआ ।
हैड कांस्टेबल दल्ला राम ने बताया कि हादसे में राणा जी का गुढ़ा निवासी अशोक मीणा (27) पुत्र सुगनलाल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे कस्बे के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांस्टेबल जुगराज के अनुसार मृतक अशोक मीणा की बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से हादसा हुआ । युवक लंबे समय से क्षेत्र में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड फाइबर सेवाओं में तकनीकी कर्मचारी के रूप में सेवाए दे रहा था। गुरुवार को काम से लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। युवक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर छा गई।