बनास नदी पुलिया पर बड़ा हादसा, बाइक सहित तीन युवक बहे – दो को बचाया, एक लापता

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला

पारोली। चैनपुरा-अमरपुरा के निकट गुरुवार रात को बनास नदी पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बाइक सहित तीन युवक बह गए। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल प्रयास करते हुए दो युवकों की जान बचा ली, जबकि एक युवक अब तक लापता है।

जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी कैलाश (36) पुत्र भैरूलाल खटीक, निर्मल (27) पुत्र दुर्गालाल खटीक तथा पारोली निवासी गोरु (26) पुत्र कैलाश हरिजन आरोली, बिजौलिया से पारोली लौट रहे थे। तभी पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में बाइक सहित तीनों बह गए। स्थानीय लोगों ने निर्मल खटीक और गोरु हरिजन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कैलाश खटीक बाइक सहित बहाव में बह गए, जो अभी तक लापता हैं।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक नीलामी ठेका कार्य में भाग लेकर लौट रहे थे। लापता कैलाश खटीक पारोली में ही रहकर कबाड़ का काम करते थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पारोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से लापता युवक की तलाश जारी है। गोताखोरों को भी बुलाया गया है, हालांकि रात के अंधेरे और तेज बहाव के चलते तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं