धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होने पर हिंदू जागरण मंच ने की आतिशबाजी

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-राजस्थान में अवैध धर्मांतरण विरोधी कानून पास होने पर शाहपुरा कस्बे के त्रिमूर्ति चौराहे पर गुरुवार शाम हिंदू जागरण मंच एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की।

कार्यक्रम में हनुमान धाकड़, कन्हैया लाल धाकड़, राजेंद्र बोहरा, पंकज सुगंधी, कैलाश धाकड़, राजेश सोलंकी, शांतिलाल मामोडिया, बालाराम खारोल, विनोद गंगवाल, गोविंद कुम्हार, प्रेम शंकर सोनी, काव्य सोनी, जगदीश बोहरा, राजाराम पोरवाल, तारा चास्टा, नंद कंवर, सुमित्रा माली, शिवानी बसेर, बसंत वैष्णव, बीरबल पवार, देवकिशन गाडरी, पवन बसेर, बसंत वैष्णव, लादूराम खटीक, सुनील दत्त पांडिक व राजेन्द्र खटीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।