
गुलाबपुरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
भीलवाड़ा। जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई में गुलाबपुरा थाना पुलिस और साइबर सैल ने 15 हजार रुपये के ईनामी वांछित आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया की एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी अमरीष मधुकर सांवत पिता मधुकर सांवत, निवासी महावीर कल्पवृक्ष सोसायटी, ठाणे, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
