बिजोलिया में 4.3 इंच बारिश से नदियां उफान पर, झरनों ने भी पकड़ा रौद्र रूप

BHILWARA
Spread the love

एनिकट छलका, नदिया उफान पर , सड़कों पर जलभराव, मेनाल-सेवनफॉल जैसे झरनों ने बरपाया प्राकृतिक सौंदर्य

बिजोलिया क्षेत्र में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक लगभग 110 मिमी (4.3 इंच) बारिश दर्ज की गई, जिससे जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के चलते नगर की सड़कों पर पानी बह निकला और कई मोहल्लों में कीचड़ फैल गया।

मेनाल झरना

छाई बाई के बालाजी स्थित नदी का एनिकट छलक गया है, जबकि पलकी नदी और रेवा नदी उफान पर हैं , पलकी नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है । यहाँ प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था नहीं करने से 2 युवकों ने पानी में बाइक उतार दी , जिससे नदी में बाइक बहती बहती बची

पार्श्वनाथ क्षेत्र में रेवा नदी के समीप स्थित जैन मंदिर का मनोरम दृश्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

बांका स्थित सेवनफॉल

बारिश के बाद क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य स्थलों ने भी रौद्र और रोमांचक रूप ले लिया है। मेनाल, भीमलत, भड़क्या, भड़क और सेवनफॉल जैसे प्रसिद्ध झरने पूरी गति और यौवन के साथ बह रहे हैं। तेज बहाव और झरनों की गूंजती आवाज पर्यटकों और स्थानीयों को अपनी ओर खींच रही है।

पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र

बारिश से हुई यह हरियाली और जलप्रवाह जहां देखने लायक है, वहीं प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना को देखते हुए जलस्रोतों के आसपास जाने से बचने की अपील की गई है।

भीमलत झरना