काछोला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, बड़ी संख्या में स्वयंसेवक हुए शामिल

BHILWARA
Spread the love



*विक्रम सिंह @काछोला*

काछोला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बे में भव्य पथ संचलन का आयोजन हुआ। संचलन की शुरुआत बाग के बाला जी मंदिर परिसर से की गई, जहां स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में डंडों के साथ उपस्थित हुए।

संचलन कस्बे के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, बाईपास, गोल चबूतरा और नई आबादी से होकर गुजरा। जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संचलन पुनः बाग के बाला जी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुआ।



इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए संघ की 100 वर्षों की यात्रा, संगठन की राष्ट्रभक्ति, सेवा और अनुशासन की परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है।



कार्यक्रम के दौरान काछोला पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और पूरे संचलन की निगरानी रखी गई। पुलिस व प्रशासन की सतर्कता से आयोजन शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ।

गांव व कस्बे के लोग इस संचलन में बड़ी संख्या में शामिल होकर दर्शक बने और स्वयंसेवकों के अनुशासन की सराहना की।