जसवंत पारीक आकोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नंदराय भाजपा मंडल द्वारा मंगलवार को ककरोलिया घाटी ग्रीड के बालाजी के स्थान पर सेवा पखवाड़ा के तहत मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा मंडल महामंत्री दुष्यंत राजस्थला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न आयोजन आयोजित होंगे ।

इसके तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट प्रभु लाल जाट और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, कोटड़ी उप प्रधान कैलाश सुथार , कमल कांत पोरवाल, ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान गोपाल सुवालका, पंचायत प्रतिनिधि विकास पाराशर, शंभू सिंह, राजू शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
