7 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप ,ग्रामीणों ने बहाल करने की मांग की

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़।
खेरुना जीएसएस से जुड़ी बाकरा और टीटोडा पंचायतें पिछले सात घंटे से अंधेरे में डूबी हुई हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि इसी महीने की शुरुआत में भी लगातार 44 घंटे तक बिजली गुल रही थी। उस दौरान पानी की सप्लाई, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुए थे।


विरोधाभास की स्थिति

एक ओर चिकित्सा विभाग डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों को मच्छरों और गंदगी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती से पंखे और पानी की सप्लाई प्रभावित होती है, जिससे बीमारियों का खतरा और बढ़ जाता है।

ग्रामीणों की मांग
बिजली आपूर्ति तुरंत शुरू की जाए।
बार-बार आने वाली तकनीकी खराबियों का स्थायी समाधान निकाला जाए।
जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या दूर की जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।