*सत्यनारायण सेन गुरला*
राशमी चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी में स्वच्छ भारत मिशन का स्थानीय कस्बे के वार्ड 11 में उपरेड़ा मार्ग पर बुरा हाल है। जहां नाली की सफाई नहीं होने से कीचड़ से भरी हुईहैं, वही इसी मार्ग पर ताकाजी बावजी का देवस्थान होने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। वार्ड के कैलाश माली का कहना है कि साफ-सफाई नियमित तौर से नहीं होती। इससे नालियों में मच्छरों का डेरा है। ऐसे में लोगो को गर्मी मे मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियो की चपेट में आने की आशंका है।
*ग्राम पंचायत राशमी क्षेत्र के वार्ड 11 का मामला*
सफाई अभियान को लेकर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए है, लेकिन सफाई अभियान की योजनाओं को सरकार के ही नुमाइंदे पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी पंचायत समिति के तहत आने वाली ग्राम पंचायत राशमी में सामने आया, जहां गली मोहल्ले में कीचड़ और गंदगी हो रही है। ऐसा ही हाल वार्ड 11 में देखने को मिल रहा है यही कारण है कि ग्राम राशमी में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अवगत करवाया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
*सफाई व्यवस्था पर ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं*
पंचायत विभाग से जब कोई आश्वासन या कोई ध्यान नहीं दिया गया। बता दें कि स्वच्छता अभियान की ओर सरकारी कर्मचारी या प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि चाहे भाजपा सरकार हो या कांग्रेस सरकार ही सफाई अभियान को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की सफाई अभियान योजना पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं और नहीं गंदगी हटा रहे हैं और न ही गांव को बीमारियों से मुक्ति दिला पा रहे हैं।
*नवरात्र में देवस्थान ग्रामीणों व श्रद्धालु को होती है परेशान होती है*
वार्ड 11 में देव स्थान पहुंचने के लिए इसी परिसर और मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन इस मार्ग के पास जगह-जगह जैसे पानी भर हुआ है। वहीं कीचड़ के कारण अक्सर बच्चे के कपड़े खराब हो जाते हैं। है। साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव को इस समस्या को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन ग्राम पंचायत का इस समस्या की और ध्यान नहीं है। कई बार छोटे बच्चे , ग्रामीणों व श्रद्धालु फिसलकर इसमें गिर जाते हैं। वहीं ग्रामीणों को आवागमन में भी कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, लेकिन न तो सरकार का अभियान का असर देख रहा है। न ही ग्राम पंचायत का इस और ध्यान नहीं है।

*स्वच्छता अभियान का नहीं दिख रहा असर*
सरकार दारा स्वच्छता अभियान हो या निर्मल भारत अभियान के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन इसका पता ही नहीं चला। खास बात यह है कि सरकार का स्वच्छ भारत अभियान का असर गांव राशमी में देखने को नहीं मिल रहा है। जगह-जगह सड़क पर गंदा पानी बह रहा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है। जैसे जगह-जगह सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। लोगों का जीना दूभर हो रहा है। इसके बावजूद भी पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
*नालियों के अभाव में सड़कों पर फैली गंदगी*
वहीं, मामले को लेकर जब ग्रामीण कैलाश माली ने कहा गांव में नालियां का अभाव होने से देव स्थान पर गन्दगी व पानी भरा हुआ रहता है जिससे बीमारी होने की संभावना है समय पर साफ सफाई नहीं होती है
*वार्ड वासियों व ग्रामीणों की मांग, शीघ्र कराएं सफाई*
ग्रामीणों की मांग है कि नवरात्र प्रारंभ होने वाली है देवस्थान के पास गंदगी की शीघ्र सफाई करें जिससे ग्रामीण श्रद्धालुओं को गंदगी में बीमारी की चपेट से बच सकें
