सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के चांदगढ़ गांव में आज रविवार सुबह उस समय अफरातफरी का माहोल बन गया, जब बड़लियास थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध बजरी पर कार्रवाई करने के दौरान गांव में घर के बाहर खड़े खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थाने ले जाने लगी, तो इसका ग्रामीणों व महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया, महिलाएं ट्रेक्टर के ऊपर चढ़ गई, थाने में महिला कांस्टेबल होने पर भी पुरुष पुलिस को महिलाओं से सामना करना पड़ा और रोका, इस पर जवान ने ग्रामीणों व महिलाओं पर बंदुक तान दी ।

जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । बड़लियास थाना एएसआई जेठमल ने बताया कि रविवार सुबह डीएसटी टीम से बनास नदी किनारे अवैध बजरी खनन की सुचना मिली, इस पर मय जाब्ता आकोला बनास नदी पर पहुंचे, जहा से ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन कर आकोला से चांदगढ़ की तरफ जा रहे थे, जिसको पुलिस व डीएसटी ने रोकने का प्रयास किया, जिसमें एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन दूसरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भाग गया है और चलते हुए ट्रैक्टर के डंपर को ऊपर करके बजरी को खाली करके चांदगढ़ की तरफ ले गया, जिसको रास्ते में पकड़ लिया, दोनों ट्रेक्टर ट्रॉली का मामला दर्ज कर लिया गया ।

वही दूसरी ओर ग्रामीण देवकिशन जाट बताया कि आज सुबह उनका ट्रेक्टर ट्रॉली घर के बाहर खड़ी थी, तभी बड़लियास थाना पुलिस व डीएसटी टीम आई और ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाने लगी, और कहा की अभी ट्रेक्टर ट्रॉली में बजरी भरी हुई थी, जिसको खाली करके ट्रेक्टर ट्रॉली को लाकर खड़ा कर दिया, जिसका हमने व महिलाओं ने विरोध किया, तो एक सादी वर्दी के जवान ने हमारे ऊपर बंदुक तानी और डराया धमकाया ।

पुलिस जबरन ही ट्रेक्टर ट्रॉली को थाने ले गई । वही ग्रामीणों ने पुलिस व डीएसटी टीम पर सांठ-गांठ का आरोप लगाया, की बड़लियास के बेड़च नदी के नाके से रोज रात को दर्जनों ट्रेक्टर ट्रॉली व अन्य वाहन निकलते हैं लेकिन वहा कोई कार्रवाई नहीं करते ।।
