शक्करगढ़  क्षेत्र में अवैध बजरी खनन बेकाबू, प्रशासन का खोफ नजर नही आता कही

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन दिनों-दिन बेलगाम होता जा रहा है। खनन माफिया खुलेआम बनास नदी से बजरी भरवाकर थाने के ठीक नजदीक से गुजर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बजरी से भरे वाहन थाना परिसर से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित पुलिया को पार करते ही सीधे बूंदी जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पैसों के लालच में खनन माफिया अब नाबालिग बच्चों तक को बजरी भरने के काम में झोंक रहे हैं। भरनी नाके पर बच्चों से ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों में बजरी डलवाई जा रही है, जिससे उनकी जान हर पल जोखिम में बनी रहती है।

सड़कें बनी खंडहर, धूल-मिट्टी से आमजन परेशान
दिन-रात दौड़ते बजरी से भरे भारी वाहनों ने क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ताहाल कर दी है। जगह-जगह गड्ढे और धूल-मिट्टी से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आना-जाना दूभर हो गया है। धूलभरी हवा से ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है।


ग्रामीणों में आक्रोश – “अब और नहीं सहेंगे लापरवाही”
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और खनिज विभाग की लापरवाही के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बिना रोक-टोक बजरी परिवहन हो रहा है और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का सहारा लेने को मजबूर होंगे।

कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनिज विभाग से तत्काल सख्त कदम उठाने, नाबालिगों को जोखिमभरे काम से बचाने तथा क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है।