जलिंद्रि के पीपली का डेरा में सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप, 8 लोगों की जान आई आफ़त में , टीन छप्पर उड़े, दीवारे क्षतिग्रस्त

BHILWARA
Spread the love

Bhilwara : काछोला थाना क्षेत्र के जलिंद्रि में पीपली का डेरा गांव में आज सुबह करीब 5 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव निवासी भोजराज बंजारा के घर में गैस सिलेंडर अचानक आग पकड़ने से ब्लास्ट हो गया। घटना के समय घर में आठ लोग मौजूद थे, जो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भाग गए।

सिलेंडर फटने की धमाकेदार आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट के कारण मकान की टीन छप्पर उड़ गई और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घर के भीतर रखा सामान और कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गए।

पूर्व सरपंच विजय तिवाड़ी ने बताया कि पीड़ित परिवार उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का लाभ उठा रहा था। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन समय रहते घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए।

भोजराज बंजारा ने बताया की घटना के समय उसकी पत्नी मीरा चाय बना रही थी , जैसे ही उसने गैस बंद की सिलेंडर ने आग पकड़ ली ।

स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। हालांकि घटना के बाद सुबह 9 बजे तक काछोला थाना पुलिस एवं प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा ।