गढ़बोर चारभुजानाथ में बालाजी अखाड़ा फुलिया कला के खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतअंगेज़ करतब

BHILWARA SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा के रामस्नेही सम्प्रदाय के जगद्गुरु रामदयाल जी महाराज के पथरावणी कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

राजसमंद/शाहपुरा।

गढ़बोर स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में रामस्नेही संप्रदाय के जगद्गुरु आचार्य रामदयाल जी महाराज के पथरावणी कार्यक्रम के अवसर पर रविवार को भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाहपुरा के फुलिया कला स्थित श्री बालाजी अखाड़ा के खिलाड़ियों ने शारीरिक करतबों का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जुलूस में कुल ग्यारह घोड़े भी शामिल रहे, जिन पर सवार होकर महाराज श्री के स्वागत में विभिन्न तरह के शौर्य प्रदर्शन किए गए। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष, युवा और संतगण उपस्थित रहे। जुलूस चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बाजार मार्ग से होता हुआ कथा स्थल श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पहुंचा।

कथा स्थल पर राजस्थान की विधायक दिव्या कुमारी माहेश्वरी का समिति द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। इसके पश्चात धार्मिक कथा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण वातावरण में भाग लिया। कथा के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजक मंडल व स्थानीय समाजजनों की सराहना की जा रही है।