मांडलगढ़ । उपखंड के निकटवर्ती जालिया ग्राम में बेटी बचाओ बेटी बचाओ ओर बाई जी री जाजम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जालिया ग्राम की पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चांद देवी पारीक ने की
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुष्पा पारीक और विशिष्ट अतिथि सीता पारीक थी।
कार्यक्रम में चांद पारीक महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व कार्यकर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है
विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा पारीक ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे महिलाओं मे जागरूकता आ सके बालिकाएं अपनी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखें ।
कार्यक्रम में पधारे जालिया विद्यालय के पंचायत शिक्षक गोपाल सिंह पारीक ने बताया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और और आधुनिक युग में इनके योगदान को किसी भी प्रकार से कम नही आंका जा सकता है।

कार्यक्रम की संयोजक ग्राम साथिन मंजू वैष्णव ने एक नन्ही बालिका का महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जन्मदिन मनाया एवं एवं बेबी किट वितरण किया
कार्यक्रम में 50 से अधिक संख्या में महिलाएं बालिकाएं एवं पुरुष मौजूद रहे
इस अवसर पर ग्राम की निर्मला देवी पारीक मंजू पारीक आशा पारीक गोपाल सिंह पारीक घनश्याम वैष्णव रौनक पारीक गणेश पारीक लाली देवी सुथार प्रियंका गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे सभी को अल्पाहार कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन पंचायत शिक्षक गोपाल सिंह पारीक ने किया ।