शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-मुखर्जी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हुआ देशभर में स्वच्छता को जनांदोलन बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज “नगर पालिका शाहपुरा ” द्वारा “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित की गई।

नगर पालिका के अभियंता प्रहलाद गुलपरिया ने बताया इस पहल का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति चेतना फैलाना और नागरिकों को सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ना है महिलाओं को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई एवं महिलाओं को बताया कि आप नगरपालिका द्वारा संचालित कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी में ही कचरा डालें बाहर किसी जगह पर नहीं डाले आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता जन सहभागिता इकाई के सहायक सामाजिक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने बताया की अपने घर में बने सेफ्टी टैंक के मल को जहाजपुर रोड पर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खेती में उपयोग लिया जाएगा इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा इस कार्यक्रम में मोहम्मद मोइन मंसूरी किशन लोट व शहर की 20 महिलाओं ने सहभागिता निभाई।