शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-भारत विकास परिषद की जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता (हिंदी, संस्कृत) का आयोजन पीएम श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में आयोजित हुई। जिसमें आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी प्रथम, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल शाहपुरा द्वितीय स्थान पर रहा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी (ईटडिया) तृतीय स्थान पर रहा। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ ने बताया कि शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विमल कुमार झंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमें अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में समूह गान प्रतियोगिता संयोजक जयदेव जोशी ने प्रतियोगिता के नियमों पर प्रकाश डाला।

अध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ ने अतिथि स्वागत एवं परिणाम की घोषणा की। अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विद्यालय के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को परिषद की ओर से महापुरुषों के चित्र से युक्त उत्तर पुस्तिका वितरित की गई। जिला स्थान पर प्रथम रहने वाले विद्यालय के भैया बहन आगामी 12 अक्टूबर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सनाढ्य ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय गीतकार बालकृष्ण बीरा, प्रसिद्ध नाटककार, चित्रकार, संचिना के प्रसिद्ध कलाकार रामप्रसाद पारीक, पूर्व शिक्षाविद् मधुलिका सक्सेना रहे। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति रीता धोबी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शंकर लाल जोशी, हरीश शर्मा, सत्यनारायण सेन, रमेश टेलर, डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद कुमावत, हेमंत कुमार गोस्वामी, राम गोपाल प्रजापत, सत्यनारायण वैष्णव उपस्थित रहे।