नवरात्र में पदयात्रियों के लिए लंगर सेवा, भोजन के साथ मिल रही पैर की मसाज से राहत

BHILWARA
Spread the love

जसवंत पारीक, आकोला।
नवरात्रा पर्व पर क्षेत्र की प्रसिद्ध जोगणिया माता के दरबार में प्रतिदिन हजारों पदयात्री दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लंबी दूरी तय कर माता के दरबार आने वाले इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मार्ग में जगह-जगह लंगर की व्यवस्था की गई है।

लंगरों में श्रद्धालुओं को चाय, नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही विश्राम स्थल और मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है, ताकि थके हुए यात्रियों को राह में किसी तरह की परेशानी न हो।



विशेष बात यह है कि सेवा में जुटे ग्रामीण केवल भोजन-पानी ही नहीं, बल्कि यात्रियों के पांवों की सेवा भी कर रहे हैं। थकान और दर्द से जूझ रहे पैदल यात्रियों के पैरों को गर्म पानी से धोकर उन पर तेल और दर्द नाशक क्रीम से मसाज की जा रही है, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान काफी राहत मिल रही है।