जसवंत पारीक आकोला
समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण
कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। प्रशासक शंकर लाल शर्मा ने बताया कि आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ।

शिविर में सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला भी उठाया। इस मौके पर कोटडी उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा,तहसीलदार रामकिशन मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।