लाडपुरा, राज सुथार : कोटा-चित्तौड़गढ़ एनएच 27 पर लाडपुरा के अमरर्तिया मंशापूर्ण महादेव के पास गुरुवार रात एक ट्रेलर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया। ट्रेलर में रखा केमिकल युक्त पाउडर सड़क पर फैल गया और अचानक आग लग गई। सड़क पर इस दौरान फैलते पाउडर से नीले रंग का धुंआ उठता दिखाई दिया, जिसे देखकर आसपास के लोग दंग रह गए।
घटना के कारण हाइवे पर घंटों तक भारी जाम लग गया और कई किलोमीटर तक वाहन रुक-रुककर चलने को मजबूर हुए। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल और पुलिस टीम तुरंत पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
गनीमत रही की हादसे के दौरान ट्रेलर में मौजूद चालक सहित चार लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे । घटना की मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बाबू लाल विश्नोई ने भी जानकारी ली है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।