कोटड़ी । गेंहूली ग्राम में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने शनिवार को तेजाजी स्थान पर 10 लाख रुपए से बनने वाले सार्वजनिक वाचनालय का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख भीलवाड़ा शंकर गुर्जर, कोटड़ी पंचायत समिति प्रधान करणसिंह बैलवा, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, उप प्रधान कोटड़ी कैलाश सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मचंद जीनगर, पंचायत समिति सदस्य सोहन गुर्जर सहित भाजपा के अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।