कीटनाशक का छिड़काव करते समय अचेत हुए किसान की मौत

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। चावल की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करते समय अचेत हुए युवक की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आड़ाखाल शंभूपुरा निवासी शंकरलाल (34) पुत्र पांचूलाल भील शुक्रवार को खेत में चावल की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान वह अचानक नीचे गिर गया। परिजन उसे अचेत अवस्था में उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया था ।



शनिवार को उपचार के दौरान शंकरलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है।