जावल में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन, विधायक ने ग्रामीणों से किया आत्मीय संवाद

BHILWARA
Spread the love

कोटड़ी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के विशेष उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावल में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन शनिवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किया।

विधायक ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर उन्हें प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार का हर प्रयास ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में है।



इस मौके पर उप जिला प्रमुख भीलवाड़ा शंकर गुर्जर, कोटड़ी पंचायत समिति प्रधान करणसिंह बैलवा, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, उप प्रधान कोटड़ी कैलाश सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मचंद जीनगर, पंचायत समिति सदस्य सोहन गुर्जर सहित भाजपा के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।