32 लाख का डोडा चूरा बरामद, जंगल में कार छोड़कर फरार हुआ तस्कर

BHILWARA
Spread the love

रायपुर । थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 15.350 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 32 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।



थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया की
शनिवार सुबह पुलिस टीम गश्त के दौरान बोराणा जगदीश -उमरी रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही एक सफेद कार ने पुलिस को देखकर अचानक तेज रफ्तार में मोड़ ली और गुर्जरों का खेड़ा की ओर भाग निकली। पुलिस ने पीछा किया तो चालक कार को चतरावण माताजी मंदिर के पीछे जंगल की ओर ले गया और वाहन छोड़कर फरार हो गया।

तलाशी लेने पर कार से 11 कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ और कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।