11 साल से फरार 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



आईसीआईसीआई बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर लिया था 5.10 लाख का लोन

भीलवाड़ा। आईसीआईसीआई बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर 5 लाख 10 हजार रुपए का लोन लेने के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है ।



थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि बैंक से नकली गहनों पर लोन लेने के मामले में सुरेश प्रजापति (34) पुत्र हरिप्रसाद प्रजापति निवासी आजादनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2014 में बैंक से लोन लिया था।