हरियाणा पुलिस पर हमले के मामले में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

साइबर सेल और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई, पूर्व में 10 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

भीलवाड़ा। साइबर सेल और डीएसटी की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5-5 हजार के इनामी दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले साल भीलवाड़ा बाईपास पर हरियाणा पुलिस की बस पर हमला करने और पथराव की घटना में फरार चल रहे थे।



पुलिस ने बताया की कार्रवाई में लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण गुर्जर (32) पुत्र सुखदेव गुर्जर निवासी चैसला, बिजयनगर जिला ब्यावर और मुकेश गुर्जर (32) पुत्र जयदेव गुर्जर निवासी चैसला, बिजयनगर को गिरफ्तार किया है  । आरोपियों ने बीते वर्ष 21 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ चुनाव ड्यूटी पर जाते समय आशीर्वाद होटल भीलवाड़ा बाईपास पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और पथराव कर बस को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । अब तक इस प्रकरण में 10 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शनिवार को दो और वांछित बदमाशो को गिरफ्तार किया है ।