राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद की और से वार्षिक आम सभा का किया आयोजन

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद की ओर से वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित जोशी, सुदेश भदोरिया, बीपीएम शिव प्रकाश टेलर, पार्षद राजेश सोलंकी,बैंक से सत्यनारायण, राजीविका सदस्य सोनू कंवर, मरुधर कंवर, संध्या बैरवा, शिवम सैनी,नूर मोहम्मद,पदम कंवर,पिंकू लोहार,बजरंग जी मौजूद थे।


सरस्वती वंदना के शुभारंभ के साथ राजीविका की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। भारत गैस वितरक राजेश सोलंकी ने  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस के रखरखाव और सुरक्षित उपाय के बारे में बताया  ढीकोला, तस्वारिया, मंडोलिया, सेवनी आदि अनेक गांवो से 450 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बालिकाओं द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। राजीविका के आगामी नए प्रोजेक्ट, साइबर क्राइम, सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। पोषण माह की थीम के आधार पर अनाज की आकर्षक प्रदर्शनी की गई।महिलाओं को रोमांचक खेल खिलाए गए। गरबा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का संचालन नैनिका जैन ने किया।