कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया
बीगोद@
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवचरण माथुर के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत उनकी स्मृति में भीलवाड़ा एवं मांडलगढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने एवं उनके प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त करने हेतु भाग लेने के लिए मांडलगढ़ क्षैत्र में उनके प्रशंसकों, समाजसेवियों , चिरपरिचित कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है।
रविवार को बीगोद में इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।

जिसमें माथुर परिवार के वंदना माथुर,विभा माथुर,निरंजन जी ने दिनांक 8 नवंबर को भीलवाड़ा एवं मांडलगढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सारी जानकारी देते हुए बताया है कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के पूर्व राज्यपाल शिवचरण माथुर व उनकी धर्मपत्नी स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सुशीला देवी माथुर की प्रतिमा अनावरण समारोह महिला आश्रम,पथिकनगर के पास भीलवाड़ा में सुबह 10 बजे आयोजित होगा।दूसरा कार्यक्रम श्रीशिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान कार्यालय मांडलगढ़ का उद्घाटन दोपहर 1 बजे होगा। जिसमें भाग लेने हेतु महिला आश्रम शैक्षणिक संस्थान भीलवाड़ा ने गरिमा मय उपस्थिति हेतु निवेदन किया है।
बीगोद में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व सरपंच रामचंद्र खटीक, पूर्व उप संरच मोहम्मद इस्माइल, हारून भाई, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुज्जफर हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाबनबी,अंकित सोडाणी, आदिल खलीफा, प्रमोद गर्ग, अमर सिंह,जिला कांग्रेस सचिव अब्दुल कयूम लोहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक का संचालन महेन्द्र बाबेल ने किया।