चिमटे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर पोते ने की दादी की हत्या, मक्का के खेत से गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

कोटड़ी दिनेश पारिक ।

भीलवाड़ा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात रविवार को सांखड़ा पंचायत के बागड़ा गांव में हुई, जब एक युवक ने ही अपने रिश्ते की दादी की लोहे के चिमटे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी और मातम का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला एजी देवी माली (60) अपनी रसोई में खाना बना रही थीं, तभी उनका पोता लाला उर्फ लालाराम (28) पुत्र रामपाल माली अचानक हमला कर दिया। महिला ने गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।


महिला की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल प्रवीण और भागीरथ मीणा की अगुवाई में सघन तलाशी शुरू की। करीब पांच घंटे की मेहनत के बाद मक्का के खेत में आरोपी को दबोचा गया। हत्या में प्रयुक्त लोहे का चिमटा भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया।

आरोपी लाला राम



थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है। मृतक के बेटे सौनाथ माली ने रिपोर्ट दी थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। गांव में घटना के बाद गमगीन और आक्रोशित माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि हत्या किन परिस्थितियों और किस कारणों से हुई।