जहाजपुर!ग्राम पंचायत मनोहरपुरा में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सबल पखवाड़ा 2025,के अतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौक पर ही समाधान किया गया है इस मे विशेष शिविर में राजस्व विभाग से नायक तहसील पटवारी उपखंड अधिकारी एसडीएम ग्राम विकास अधिकारी कृषि विभाग शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी है एवं कर्मचारी मौजूद रहे हैं शिविर में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है और शिविर में लाभ दिलाने कि दिशा में तुरंत कार्रवाई की है। शिविर में मुख्य रूप से हमारे विधायक साहब गोपीचंद के उपस्थित में ही संपूर्ण हुआ है। मनोहरपुरा पंचायत में विधायक साहब और हमारे सरपंच मोहन जी गुजर अनेक कार्य का शिलान्यास किया है। हमारे यहां देवनारायण मंदिर की सराई का शिलान्यास किया और हमारे चारभुजा मंदिर की सराई काम शिलान्यास किया है और हमारे मनोहरपुरा गांव में विधायक साहब और हमारे सरपंच मोहन जी गुजर के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपस्थित जन-प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने वक्षारोपण को जीवन शैली में शामिल करने की अपिल की हमारे ग्राम पंचायत मनोहरपुरा के शिविर में सरपंच मोहन जी गुजर के नेतृत्व में जोबकाड या पटा वितरित किया गया है शिविर में अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं।जिससे विधायक साहब गोपीचंद जीशक्कर गढ़ पूर्व सरपंच किशोर जी शर्मा सरपंच मोहन जी गुजर सत्य नारायण शर्मा नरेश जी रमेश जी कास्ट नंद भंवर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथू जी मीणा धर्मराज मीणा मंडल अध्यक्ष सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे थे संवादाता रामलाल मेघवंशी ने जानकारी दी।
