रेलवे अंडर ब्रिज की समस्या पर ग्रामीणों ने सांसद से लगाई गुहार

BHILWARA
Spread the love


मांडल /
मांडल विधानसभा क्षेत्र के नीमखेड़ा अंडर ब्रिज 61 में बरसात के दिनों में जलभराव से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी के स्थाई समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को नीमखेड़ा ग्राम का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद दामोदर अग्रवाल से मिला।

भेरूलाल खटीक और रामलाल वैष्णव के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया कि अंडर ब्रिज में हर वर्ष पानी भरने से न केवल राहगीरों व वाहन चालकों को खासी दिक्कत होती है, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं की स्थिति भी बन जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है और अब तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।


इसी दौरान ग्रामीणों ने धुवाला स्टेशन का नाम बदलकर “नीम का खेड़ा रेलवे स्टेशन” करने की मांग का ज्ञापन भी सांसद को सौंपा। उनका कहना था कि स्टेशन गांव के नजदीक होने के बावजूद नाम भिन्न होने से यात्रियों को असुविधा होती है।

जनसुनवाई के दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि अंडर ब्रिज के जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। साथ ही स्टेशन नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात कही।

ग्रामीणों की इस पहल से जनसुनवाई स्थल पर मौजूद लोगों ने भी राहत की उम्मीद जताई कि वर्षों से लंबित समस्या का जल्द ही समाधान निकल सकेगा।