आपराधिक संदेश फैलाने वाले गायक-कलाकारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई , नोटिस जारी

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा । पुलिस ने समाज में युवाओं को अपराध की ओर आकर्षित करने वाले गायक और कलाकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि कुछ गायक और कलाकार अपने गीतों के माध्यम से गैंगस्टरों, खनन माफियाओं और अन्य अपराधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे थे। इन गीतों में अपराध को आदर्श बताने और युवाओं को गलत रास्ते पर आकर्षित करने की प्रवृत्ति थी।



कार्रवाई के तहत 7 कलाकारों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें चेतावनी दी गई है। इनमें राही लाल धापा, मोइन लाल धनंजय (अनुपपुरा), मोनू गुयर, मिंदु गुयर, मुकेश गुयर, राही लाल गाडरी और लादू गुयर शामिल हैं। इन्हें चेतावनी देते हुए बताया गया है की यदि भविष्य में भी इसी प्रकार के गीत या सोशल मीडिया सामग्री प्रकाशित की जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने लोगो से अपील की है कि वे ऐसे गायक और सामग्री का प्रचार-प्रसार न करें और समाज में अपराध प्रवृत्तियों को रोकने में सहयोग दें।