काछोला नवनियुक्त थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा की सख्ती – अवैध बजरी परिवहन पर पहली बड़ी कार्रवाई

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

भीलवाड़ा जिले के काछोला थाना क्षेत्र में नवनियुक्त थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने पदभार संभालते ही अवैध बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के थल खुर्द गांव में थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया।


अचानक हुई इस कार्रवाई से बजरी परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध बजरी खनन व परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम लगातार निगरानी रखेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे

स्पष्ट संदेश – काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने साफ कहा है कि “किसी भी हाल में अवैध बजरी माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।”