शाहपुरा में सोनोग्राफी की मशीन छह महीने से खराब व मरीजो की लगी लम्बी लाइन

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-शाहपुरा जिला चिकित्सालय होने के बाद भी सुविधाओं को तरस रहे आमजन।शाहपुरा अस्पताल में मरीजो की पर्ची बनाने के लिए लिए और डॉक्टर को दिखाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई है।बुधवार को एक मरीज जब डॉक्टर को दिखाने गया तब उनको सोनोग्राफी करवाने के लिए कहा जब मरीज राजकीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा में गया तो डॉक्टर ने कहा कि छह महीने से सोनोग्राफी मशीन खराब हो रही है।

बाहर से सोनोग्राफी करवाई पड़ेगी अब आमजन कहा से निजी सेंटर पर सोनोग्राफी करवाएगा आमजन को सोनोग्राफी के लिए भीलवाड़ा  55 किलोमीटर सोनोग्राफी के लिए जाना पड़ता जो कि आमजन के लिए बहुत मुश्किल है।आमजन के प्रशासन से अनुरोध की शाहपुरा जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी शुरू करवाने की सुविधा चालू करवाये।