आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- महिला एवम बाल विकास विभाग एवम अनिल अग्रवाल फाउंडेशन व अर्पण सेवा संस्थान के तत्वाधान में संचालित आंगनबाड़ी नंदघर ककरोलिया माफ़ी ( सेक्टर कोटड़ी ) पर आज पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमे गर्भवती व धात्री माताओ ने भाग लिया । कार्यक्रम में अर्पण सेवा संस्थान से क्लस्टर सुपरवाजर दिनेश चंद्र जोशी ने बताया की हम किस प्रकार इस पोसाहार को हमारे सेवन के लिये और स्वादिष्ट बना सकते हैं इसमें हरी मिर्च, हरी साग, सब्जिया, टमाटर, लौकी, पालक, पत्तेदार सब्ज़ियों, भिन्न भिन्न प्रकार की दाले, मूंगफलियों, आंगनवाड़ी से मिलने वाले पोषाहार आदि का इस्तेमाल करके इसको को और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं, बच्चों के कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे के छ माह पूर्ण होने पर अन्नप्राशन करवाया तथा गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली माताओं को बच्चे के छ माह तक केवल स्तनपान कराने की सलाह दी तथा आंगनबाड़ी से मिलने पोषाहार से विभिन प्रकार के व्यंजन राब, उपमा, मीठी पकौड़ी, दलिया, मिक्स खिचड़ी, लापसी बनाकर लेकर आए । इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरिजा ओजा व आशा सुमन ओझा एवं सहायिकाओं एव समस्त महिलाएँ ने भाग लिया तथा अर्पण सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की कार्यक्रम की प्रसंशा की तथा आने वाले समय में अर्पण सेवा संस्थान से इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा की ।।